¡Sorpréndeme!

Corona काल में Oxygen के लिए जरूर लगाएं ये Plants | Best Plants for Oxygen | Boldsky

2021-05-28 106 Dailymotion

इतने समय से पर्यावरण के विरुद्ध जाने का दुष्प्रभाव हम सभी भोग रहे हैं। पेड़ काटने और पौधे न लगाने का नतीजा आज यह मिल रहा है कि लोग ऑक्सीजन के लिए परेशान होते फिर रहे हैं। ऐसे में बहुत जरूरी है कि हम वर्तमान परिस्थितियों से सबक लें और पौधे लगाएं। कई सारे पौधे ऐसे हैं जो कि ज्यादा रखरखाव नहीं मांगते लेकिन बदले में आपको शुद्ध प्राणवायु जरूर दे जाते हैं। वायु में दिन-ब-दिन बढ़ रहे विषैले तत्वों को ये पौधे अवशोषित कर लेते हैं जिससे कि हम तक शुद्ध प्राणवायु पहुंचती है।

#PlantOxygen #OxygenCorona